भारत शक्ति :पोखरण मे तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास

भारत शक्ति :पोखरण मे तीनों सेनाओं का सयुंक्त अभ्यास

पोखरन में भारत शक्ति 

12 मार्च को राजस्थान के पोखरण में भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास भारत शक्ति  हुआ। युद्धाभ्यास  लगभग 50 मिनट के लिए हुआ। भारत शक्ति अभ्यास में सेना की तीनों इकाइयों ने मिलकर मेक इन इंडिया के तहत स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों और हथियारों की क्षमता का प्रदर्शन किया। 

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को देखने के लिए पीएम मोदी समेत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे, चीफ ऑफ एयर फोर्स स्टाफ एयर चीफ मार्शल विवके राम चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तथा इनके अलावा  अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम,एमके-4, मोबाइल एंटी ड्रोन सिस्टम, के9 वज्र, पिनाका, आकाश हथियार प्रणाली, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक खच्चर, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच), एलसीए तेजस, और मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला शामिल है।

भारतीय सेना ने उन्नत जमीनी युद्ध और हवाई निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। भारतीय नौसेना ने समुद्री ताकत और तकनीकी को उजागर करते हुए नौसेना एंटी-शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहनों और व्यय योग्य हवाई लक्ष्यों का प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना ने हवाई संचालन में वायु श्रेष्ठता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर तैनात किए। 

भारत शक्ति के माध्यम से विश्व के सामने भारत की सैन्य शक्ति तथा भारत में निर्मित हथियारों की क्षमता का प्रदर्शन किया गया।

#bharatshaktiexercise


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भूस्खलन और बाढ़ से इंडोनेशिया में भारी तबाही

सिएरा लियोन में नशे में दुत युवा लगातार पहुंच रहे हैं हॉस्पिटल, सरकार ने लागू किया राष्ट्रीय आपातकाल